DURG . छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से शिक्षिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपी शिक्षक ने शादी करने का झांसा दे शिक्षिका से लंबे समय से लेकर शारीरिक संबंध बना रहा था. आरोपी शिक्षक ने पीड़िता को लगातार पत्नी से तलाक लेने के बाद शादी करने का वादा किया। अंतत आरोपी शिक्षक ने पत्नी से तलाक लेने के बाद भी शिक्षिका से शादी नहीं की। फिलहाल आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामला धमधा थाना क्षेत्र का है।
शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध
दुर्ग जिले के धमधा में सहायक शिक्षक शैलेंद्र साहू की मुलाकात रायपुर निवासी शिक्षिका से हुई थी। जिसके बाद उसने शिक्षिका से नजदीकिया बढ़ाई, उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे शादी करने के झांसे में लेकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। शिक्षिका को जब उसके शादीशुदा होने की बात पता चली तो उसने जल्द ही पत्नी से तलाक लेकर शादी की बातें करने लगा।

तलाक के बाद भी नहीं की शादी
जनवरी माह में आरोपी शिक्षक शैलेन्द्र साहू ने अपनी पत्नी से तलाक भी ले लिया उसके बावजूद भी उसने पीड़िता से शादी नहीं की। उसे झूठे वादे कर सिरनभाठा के तहसील कॉलोनी स्थित अपने मकान में बुलकर उसका यौन शोषण करता रहा। तलाक के 05 माह बीत जाने के बाद भी शैलेन्द्र साहू द्वारा शादी नहीं करने पर शिक्षिका ने जब उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो शादी से साफ इंकार कर दिया।

धमधा थाना प्रभारी ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता ने कुछ दिनों पहले थाना पहुंच शैलेंद्र साहू के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिस पर पुलिस ने बलात्कार की एफआईआर दर्ज कर आरोपी शिक्षक शैलेंद्र साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया गया है।


































