RAIPUR. राजधानी रायपुर में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने शक्ति के जैजेपुर शिवप्रसाद मनहरे और दुर्ग निवासी अनिल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवप्रसाद मनहरे पुर्व में भी थाना जैजेपुर और थाना गंज रायपुर से जाली नोट के मामलो में जेल जा चुका है।
बता दें कि मगरलोड धमतरी निवासी ठगी के शिकार दिनेश निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को कुछ काम से कटोरातालाब रायपुर आय़ा था, जहां शिवप्रसाद और अनिल गुप्ता उनसे मिले। उन्होने पीड़ित दिनेश निषाद को बोला कि उनके पास रकम दोगुनी करने की स्कीम है। उन्होने 20 रूपये के काले रंग से रंगे नोट को पानी में भिगोकर नोट बनाकर दिखाया जिससे दिनेश उनके झांसे में आ गया। रकम दुगनी करने के लालच में उन्हे 30 हजार रूपये दे दिये, इसपर आरोपियों ने काले रंग से रंगे नोट जैसे दिखने वाले कागज का बंडल देकर चले गये।
कुछ देर बाद दिनेश ने उन नोटों को पानी में भिगोकर देखा तो 4 नोट के अलावा बाकी साधाराण कागज निकले, ठगी का एहसास होने पर पीडित दिनेश निषाद ने थाने में शिकायत की पुलिस ने उससे घटना और आरोपियों के हुलिये के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर पतासाजी प्रारंभ की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले तो दोनों आरोपियोे की पहचान र उन्हे गिरफ्तार किय़ा गया। पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियो ने ठगी करना स्वीकार किया। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।