KANKER. कांकेर जिले के पंखाजूर का फूड इंस्पेक्टर इन दिनों चर्चा में है। बांध में गिरे मंहगे मोबाइल को निकालने के लिए 41 लाख लीटर पानी बर्बाद करने वाले अफसर का एक ओर कारनामा सामने आया है। दरअसल, फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने मोबाइल खोजने वाले गोताखोरों के लिए 20 हजार के इनाम की घोषणा की थी। गोताखोरों ने कड़ी मेहनत कर जब मोबाइल निकाल लिया तो उन्हें फूड इंस्पेक्टर ने खाली हाथ लौटा दिया और पैसा देने से मना कर दिया। इसके बाद गुस्साए गोताखोरों ने फूड इंस्पेक्टर से इनाम की राशि दिलाने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अफसर इस कारनामे के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल, पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ 21 मई को पिकनिक मनाने परलकोट जलाशय गए थे। इसी दौरान उनका मोबाइल रील बनाने के दौरान वेस्ट वेयर के पास बने स्केल वाई में गिर गया। जब मोबाइल गिरा, उस दौरान वहां 12 फिट पानी भरा हुआ था। ऐसे में अफसर ने मोबाइल निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली और गोताखोरों को मोबाइल निकालने पर 20 हजार देने की घोषणा की। इसके बाद आसपास के कई गोताखोर अपनी किस्मत आजमाने जलाशय के इस स्केल वाई में उतरे पर किसी के मोबाइल हाथ नहीं आया। इसके बाद गोताखोरों ने कहा कि अधिक पानी होने के कारण मोबाइल नहीं खोजने में दिक्कत हो रही है।