RAIPUR. विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ भाजपा ‘संपर्क से समर्थन अभियान’ के लिए बुद्धिजीवियों की लिस्ट तैयार कर रही है। भाजपा का ये अभियान 30 मई से 30 जून तक चलेगा । जिसके तहत भाजपा कलाकार, वकील, पत्रकार, डॉक्टर, इंजीनियर लेखक , व्यवसायियों , खिलाड़ियों, गृहणियों से संपर्क कर पार्टी के लिए समर्थन मांगेगी और उन्हे पार्टी से जोड़ेगी । इस अभियान के तहत एक कार्यकर्ताओं को गैर राजनीतिक 25 लोगों से संपर्क करने का टास्क दिया गया है ।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इन गैर राजनीतिक बुद्धिजीवियों से मिलकर मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार के कार्यकाल की विफलता और वादाखिलाफी की भी पोल खोलेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव के समय भी भारतीय जनता पार्टी ने इसी तरह का एक अभियान चलाया था जिसके तहत भाजपा के नेता वरिष्ठ आईएएस आईपीएस से चाय पर मिलते थे। इसका अच्छा प्रतिसाद मिला था।
भारतीय जनता पार्टी के इस अभियान को लेकर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी को मतदाताओं की याद आ रही है। अलग-अलग बहाने से लोगों से मुलाकात का मौका ढूंढ रहे हैं मगर इसका कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि प्रदेश की जनता को भूपेश बघेल पर भरोसा है।
बता दें कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुरु हो रहे महासंपर्क अभियान के दौरान भाजपा महज सरकार की उपलब्धियां ही नहीं गिनाएगी, बल्कि सरकार के कामकाज के अलावा विभिन्न मुद्दों पर समाज के विभिन्न वर्गों का फीडबैक भी लेगी। पार्टी नेतृत्व ने अलग-अलग स्तर पर चलने वाले महासंपर्क अभियान के दौरान सरकार के कामकाज के बारे में लोगों की राय और सलाह भी हासिल करने का निर्देश दिया है।