DURG. दुर्ग शहर के पटरीपार इलाके के वार्डों में आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए तीन स्थानों पर दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में अब तक एक हजार तीन सौ 25 हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। दुर्ग नगर निगम एरिया के अंतर्गत तिथिवार आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा डोर-टू-डोर व आधार कार्ड के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को एक सौ 30 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड और 75 लोगों का आधार कार्ड बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक टोटल एक हजार तीन सौ 25 से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। इसके लिए आधार कार्ड का अपडेशन होना आवश्यक है। आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के चलते कई लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित हो रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा 13 से 30 मई तक आधार कार्ड अपडेशन के लिए कैंप का आयोजन वार्डों में किया जा रहा है।
दुर्ग के मेयर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड नहीं बना हो वे शिविर जाकर सुविधा का लाभ लें। निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर ने सभी 60 वार्ड के लिए तिथिवार आधार अपडेट करने कैंप लगाने का निर्देश दिए है। गौरतलब है कि नगर निगम की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन टीम द्वारा डोर-टू-डोर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कई हितग्राहियों का आधार अपडेट नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतें आ रही है। बता दें कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड होना आवश्यक है। राशन कार्ड निगम के क्षेत्र अंतर्गत च्वॉइस सेंटर में बनवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सुबह दस से शाम पांच बजे तक कैंप लगेगा। 18 और 19 मई को सुबह दस से शाम पांच बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पटरीपार के तीन जगह पर वार्ड-17 और 18 मानस भवन शक्ति नगर, वार्ड-19, 20 आदित्य नगर जोन कार्यालय, वार्ड-21 और 22 शहीद भगत सिंह हाईस्कूल तितुरडीह इन वार्ड इलाकों में आधार अपडेट और आयुष्मान कार्ड बनाने कैंप लगाया जाएगा।