BHILAI. ED ने आज ट्वीट करके छत्तीसगढ़ के 4 बड़े नाम विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक चंद्र देव राय, आईएएस रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी की करोड़ों की प्रॉपर्टी को अटैच करने की जानकारी दी है. तबसे ही छत्तीसगढ़ की राजनीति में बयानबाजी की शुरुआत हो गई है. विधायक देवन्द्र ने ED से पहले ही प्रेस वार्ता करके अपनी एक-एक प्रॉपर्टी की जानकारी को सार्वजनिक कर दिया है.

साथ ही उन्होंने ED पर आरोप लगाते हुए कहा कि ED के अधिकारी और उनके पीआरओ के बीच ही जानकारी का अभाव है. ED के पीआरओ द्वारा ट्वीट किया जाता है कि प्रॉपर्टी अटैच की गई है. जबकि हमारे द्वारा अधिकारी से फ़ोन पर पूछे जाने पर कहा जाता है कि आपकी कोई भी प्रॉपर्टी को अटैच नही किया गया है , करने पर जानकारी दी जाएगी. साथ ही विधायक देवेन्द्र ने भाजपा के इशारे पे ED के चलने का आरोप भी लगाया है.


ट्विटर पर किया I Support Devendra Yadav ट्रेंड
एक और ED का ट्वीट, दूसरी ओर देवेन्द्र यादव का भाजपा और ED पर आरोप लगते हुए पलटवार तो वहीं तीसरी ओर कार्यकर्ताओं और देवेन्द्र यादव के समर्थक भी ED को जवाब देते नजर आ रहे हैं. I Support Devendra Yadav ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है.

































