SAKTI. सक्ति के ग्राम रगजा में उरांव समाज महासभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ चरण महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के साथ पाली तानखार, जिला कोरबा से मोहित राम केरकेट्टा उपस्थित रहे।
समाज के लोगों ने चरण दास महंत से उरांव समाज धांगर (उरांव) जाति के जाति प्रमाणपत्र समस्याओं के निराकरण के साथ ही सामुदायिक भवन की मांग की। इस विषय में डॉ महन्त ने धांगर जाति के समस्या को विधानसभा से पारित करने के आश्वासन के साथ उरांव समाज के सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की हैं। समाज के लोगों ने जिसका आभार व्यक्त किया हैं। इस दौरान बटदेव उरांव अध्यक्ष, किरण उरांव उपाध्यक्ष, मन्नू लाल उरांव सचिव, मीना उरांव सह सचिव, घनश्याम उरांव कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य के उरांव समाज के समस्त जिला एवं ब्लॉक अध्यक्ष एवं बुध राम उरांव तथा समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष उरांव भी मौजूद रहे जिन्होंने आभार व्यक्त कर उनका धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रतिनिधी गुलजार सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि मनहरन राठौर,मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, घनश्याम पाण्डे, विजय सूर्यवसी, उगेंद्र पप्पू,गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, यशवंत साहू, डमरूधर साहू, भवानी तिवारी, साधेस्वर गवेल, गीता देवांगन, सुदेश शर्मा, भुरू अग्रवाल, रथराम पटेल,लव सोनी, राजीव जायसवाल, अमित राठौर, सुरज सोना, घनश्याम जायसवाल, सुनील जिंदल, बंटी जिंदल, एवम अन्य महत्वपूर्ण अतिथि गण भी शामिल हुए।