DURG. दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की गई है। इस पहल के तहत ऐसे अभियान चलाया गया जिसके तहत बड़े पैमाने पर हजारों विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बना दिए गए।
अभियान चलाकर 44 हजार 42 छात्र और छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बना दिए गए। दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को स्कूली योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से शालाओं के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसके लिए शालाओं में पैरेंट्स टीचर मिटिंग (PTM) आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों और पैरेंट्स की मौजूदगी में वांछित कागजातों की जानकारी मुहैया कराते हुए डॉक्यूमेंट जमा कराए गए है।
दुर्ग जिले के पाटन, धमधा और पाटन ब्लॉक के अंतर्गत संबंधित SDM द्वारा जिले में अब तक कुल 44 हजार 42 पात्र छात्र और छात्राओं के सफलतापूर्वक जाति प्रमाण पत्र बना दिए गए है। दुर्ग ब्लॉक के अंतर्गत नौ हजार 21, धमधा ब्लॉक अंतर्गत 14 हजार दो सौ सात और पाटन ब्लॉक अंतर्गत बीस हजार आठ सौ 14 विद्यार्थी शामिल है।
गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भी कई हितग्राही को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया जा चुका है। दुर्ग जिले में निरंतर प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जा रहा है। दुर्ग जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा इतने सीमित अवधि में अत्याधिक जाति प्रमाण पत्र बनाना जिले की उल्लेखनीय उपलब्धि है।