RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजधानी रायपुर स्थित सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े आवासी कॉलोनी कमल विहार का अब नाम चेंज कर दिया गया है। इसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा वार जनता से मुलाकात करने और सरकार की योजनओं से लेकर कार्यक्रम की जमीनी हकीकत जानने ‘भेंट-मुलाकात’ संवाद कार्यक्रम कर रहे है। इसके तहत वे आज रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत बोरियाखुर्द पहुंचे, जहां उन्होंने कमल विहार कॉलोनी का नाम बदलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कमल विहार अब कौशल्या विहार के नाम से जाना जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कई घोषणाएं की। साथ ही साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं, कार्यक्रम की धरातली वास्तविकता जानने के साथ ही उससे लाभार्थियों और पात्र हितग्राहियों से प्रतिक्रियाएं भी ले रहे है।
गौरतलब है कि छत्तीगसढ़ में जब भाजपा की सरकार थी तब रायपुर शहर के बाहर बड़ी आवासीय कॉलोनी बनाने की योजना बनाई गई थी। करीब 16 सौ एकड़ में फैली इस कॉलोनी को सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी माना जाता है। अपने निर्माण के साथ ही कमल विहार कॉलोनी कई बार विवादों में रहा। यहां सत्ता पक्ष तो विपक्ष के नेता तरह-तरह के आरोप लगाते रहे।