DURG. एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत वेतन और अन्य प्रकार के देयकों को लेकर 20 अप्रैल को जिला पंचायत सभागार दुर्ग में वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय राजस्व विभाग आयकर अधिकारी (TDS) द्वारा आयकर (TDS) की वर्कशाप का आयोजन किया जाना है। इसके लिए दिशा-निर्देश दिया गया है। जिला कोषालय से मिली जानकारी के मुताबिक एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत वेतन और अन्य प्रकार के देयकों को समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अप्रैल 2023 महीने का वेतन देयक पेपर फॉर्म के साथ ही साथ डिजिटल फॉर्म में प्रस्तुत किया जाना है। इस संबंध में दुर्ग जिला पंचायत स्थित सभागार में 20 अप्रैल को वर्कशाप का आयोजन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में समस्त आहरण और संवितरण अधिकारी अपने संबंधित लिपिक के साथ मौजूद रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पहले शिफ्ट में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर डेढ बजे तक स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को छोड़कर अन्य समस्त विभागों से संबंधित आहरण और संवितरण अधिकारी इसमें सम्मिलित होंगे। जबकि सेकंड शिफ्ट दोपहर में होगा। सेकंड शिफ्ट दोपहर दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित आहरण और संवितरण अपसर उपस्थित रहेंगे।