गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद के 19 वर्षीय बेटे असद अहमद के शव को शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया. उसके और उसके सहयोगी शूटर गुलाम हसन को दो दिन पहले झांसी में यूपी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था. दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने बताया कि असद के शव को सीधे कसारी मसारी कब्रिस्तान लाने का फैसला परिवार का था. हालांकि माफिया सरगना तमाम प्रयासों के बावजूद असद के जनाजे में शामिल नहीं हो सका. असद को उसके नाना की निगरानी में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
असद अहमद और गुलाम हसन के अंतिम संस्कार के प्रमुख अपडेट
1. असद को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया जहां उसके दादा-दादी सहित अन्य सभी रिश्तेदारों को दफनाया गया था. अतीक के पिता फिरोज अहमद की कब्र के बगल में असद की कब्र खोदी गई हैस मौजूद लोगों में अतीक की बहन शाहीन बेगम भी शामिल हैंस
2. अतीक के वकील कसारी मसारी कब्रिस्तान में यह अनुरोध करने के लिए पहुंचे थे कि उनके बेटे के अंतिम संस्कार में भाग लेने की अनुमति देने के लिए जेल में बंद राजनेता के आवेदन पर सुनवाई के लिए प्रयागराज की जिला अदालत खुलने तक दफन प्रक्रिया को रोक दिया जाएस
3. झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए गुलाम हसन के शव को भी दफनाने के लिए प्रयागराज के मेहंदौरी कब्रिस्तान लाया गया.
4. सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर रहे और कसारी मसारी कब्रिस्तान के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया.
5. चकिया में बैरिकेडिंग लगा दी गई और लोगों को अपने घर जाने को कहा गया.
6. कसारी मसारी कब्रिस्तान में बमुश्किल दो दर्जन लोगों को जाने की इजाजत दी गई. अधिकारियों ने कब्रिस्तान के पास निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की.
7. दफनाने से पहले की रस्में जो आमतौर पर घर में की जाती थीं, उन्हें कब्रिस्तान में अंजाम दिया गया.
8. इससे पहले प्रयागराज के चकिया में अतीक के अब-ध्वस्त पैतृक घर के पास अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी.
9. असद के पार्थिव शरीर को अतीक के प्रयागराज स्थित आवास पर लाया गया, जहां से उसे अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया.
10. शनिवार को अतीक और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज थाने लाया गया था.