BEMETARA. 8 अप्रैल को बिरनपुर में हुए हिंसा के बाद आज वहां कलेक्टर पीएस एल्मा और दुर्ग संभाग के प्रभारी आईजी आनंद छाबड़ा की अध्यक्षता में शांति बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सर्व समाज प्रमुख एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधियों ने गांव में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने की सहमति जताई।
कलेक्टर पीएस एल्मा ने बैठक में लोगों से सामाजिक सद्भावना-आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। समाज प्रमुखों से बिरनपुर की घटना में शामिल लोगों के विरूद्ध जल्द कानूनी कार्रवाही किये जाने की बात कही हैं। सर्व समाज के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना हैं कि हम गांव में लंबे समय से मिलजुल कर रहते आ रहे हैं। हर त्यौहार और उत्सव भी साथ में मनाते रहे हैं। बीतें दिनों हुए मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाया जाएगा और हम पूरा प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति दुबारा कभी न आए।
कलेक्टर ने गांव के लोगों को समझाइश दी और कहां कि कुछ घटनाओं के कारण हुए मतभेद को आपस में बैठकर सुलझाया जाए जिसमें जिला प्रशासन भी हर संभव मदद करेगा। साथ ही ग्रामीणों से अपील की हैं कि वे अमन चैन और शांति बनाए रखने में सहयोग करें। गांव में राशन, बिजली, पानी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी और वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को अफवाहों से रहे दूर रहने कहा हैं। तथा अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचने व अच्छी शिक्षा देने की बात कही। जिससे भविष्य में बच्चे अपना बेहतर कैरियर बना सके। कलेक्टर ने जिलेवासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने व धारा-144 का पालन करने की अपील की हैं साथ ही फेक वीडियो, फेक फोटो, या किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट को नजरअंदाज करने समझाईश दी। जिले के किसी भी स्थान में भीड़ इकट्ठा ना करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के अधिकारी जवानों का भी सहयोग करने की भी अपील की हैं।