RAIPUR. रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री ने अपनी हे पार्टी के नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला नेत्री ने रायपुर एसएसपी से इसकी शिकायत की और बताया की कांग्रेसी नेता ने उनसे अभद्र बातें की साथ ही शारीरिक संबंध बनाने उन पर लगातार दबाव बना रहा था। इसके बदले में कोंग्रेसी नेता उनसे पार्टी में प्रतिष्ठित पद दिलाने की बात करते थे। महिला ने उन पर फ़ोन पर अश्लील बातें और चैट करने का आरोप भी लगाया हैं।
नेता ने कहा महिला खुद हैं ब्लैकमेलर
कांग्रेसी नेता जयंत पहले धरसींवा के जनपद सदस्य थे फिलहाल धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। वही आरोप लगाने वाली महिला कार्यकर्ता बेमेतरा की हैं। एक पार्टी में काम रहे दोनों लोगो के बीच फेसबुक पर दोस्ती हुई व पारिवारिक सम्बन्ध बन गए। काफी समय तक सब कुछ ठीक था इसके बाद अचानक किसी विवाद के चलते यह सब कुछ हुआ।
इस पुरे मामले को लेकर तेलीबांधा थाना एसआई ने बताया कि कांग्रेस के नेता जयंत साहू का कहना है कि उन पर जो आरोप लगे हैं वो झूठे हैं और महिला नेत्री खुद ब्लैकमेलर हैं तथा उन पर लगे इल्जाम झूठे हैं। इस पुरे मामले को लेकर पुलिस का कहना हैं कि दोनों तरफ से शिकायत होने की वजह से कुछ साफ नहीं हैं। फोन पर भेजे गए मैसेज और सारी चीजों की जांच के बाद आरोपी पर उचित कार्यवाही की जाएगी।