BHILAI. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय आमदी नगर हुडको के शिक्षा विभाग के डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षणार्थियों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं कला से परिचित कराने हेतु सी मार्ट का भ्रमण करवाया गया। उन्हें छत्तीसगढ़ के खानपान मुख्य रूप से मोटे अनाज मिलेट्स जैसे कोदो, कुटकी, रागी, हस्तकला, माटीकला , बांस से बने उत्पाद, संस्कृति सभ्यता स्थानीय उपज से बने विभिन्न उत्पादों की जानकारी प्रदान की गई है।

वहीं सी मार्ट के मैनेजर अतुल कुमार द्वारा विभिन्न प्रकार की वस्तुओं से बनने वाले उत्पादों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताते हुवे डॉ शैलजा पवार ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण के द्वारा छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रकार के वनोपज की जानकारी प्रदान करना साथ ही उनका उपयोग और वनोपज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना है। साथ ही उद्यमिता को बढ़ावा देना। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कहां हमें अपनी संस्कृति एवं हस्तकला की जानकारी प्रदान करने के लिए इस तरह के शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों को अवश्य कराना चाहिए।

छत्तीसगढ़ की कला बहुत ही समृद्ध है
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की कला बहुत ही समृद्ध है इस विषय पर हम सभी को जानकारी होनी चाहिए इसके लिए हमें जब भी अवसर मिले उसका लाभ उठाते हुए विभिन्न जानकारी एकत्रित करनी चाहिए। साथ ही लोगों को भी इस विषय पर जानकारी देनी चाहिए, जिसे सभी लोग अपनी संस्कृति एवं कला को पहचाने। वहीं कहा कि सी मार्ट का भ्रमण विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति से परिचित होने का सुनहरा मौका है।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक उषा साहू डॉ शैलजा पवार एवं डीएलएड प्रथम वर्ष के लेख राम , लोकेश ,दीपक वाघमारे, दिव्या साहू, प्रियंका निर्मलकर , निधि मांडले, कामिनी ठाकुर, गरिमा, चंपा साहू एवं द्वितीय वर्ष की विद्यार्थी उपस्थित रहे।





































