SARANGARH : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आ रही है, यहां एक साथ 5 बच्चों को एक डंपर ने कुचल दिया है।
मामला सारंगढ़-सरायपाली मार्ग बटाउपाली का है । बताया जा रहा है कि पांच बच्चे नहाने के लिए एक तालाब की ओर जा रहे थे, तभी सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार डंपर ने उन पांचो बच्चों को कुचल दिया है ।

इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जैसे ही इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सारंगढ़-सरायपाली मार्ग में चक्काजाम कर दिया । घटना स्थल पर शासन प्रशासन और सभी पुलिसकर्मी मौजूद है । ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

अपडेट जारी है…


































