RAIPUR. रायपुर के देवेंद्र नगर आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने घुसकर खूब हंगामा मचाया। हॉस्टल में घुसते ही जब रिसेप्शन में बैठी महिला ने उनसे सवाल किए तो पुलिस इंस्पेक्टर उन्हें पीटने लगा। स्टाफ की महिला को पीटने के बाद उसने हॉस्टल संचालक और स्टाफ से कहा कि तुम लोग यहाँ धंधा चला रहे हो। साथ ही उसने महिला के साथ गाली-गलौज भी की और, मुझे लड़कियां दिखाओ कहने लगा।
हॉस्टल में जबरन घुस जाने वाला यह व्यक्ति ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ है जिसका नाम राकेश चौबे है। शुक्रवार को हॉस्टल के बाहर लगे बोर्ड को देखकर ये अंदर घुस आया और तोड़ फोड़ करने लगा । इसके बाद अश्लील शब्दों के साथ जातिसूचक गाली भी देने लगा ।इंस्पेक्टर के हॉस्टल में घुसने का कारण सपष्ट नहीं हैं। हॉस्टल संचालिका का कहना है कि इससे पहले वे वहां कभी नहीं आये थे और इस प्रकार की घटना भी पहले कभी नहीं हुई। महिला ने यह भी कहा कि अब वह उन्हें अन्य मामलों में फंसाने की धमकियां दे रहा हैं। अफसरों से इसकी शिकायत के बाद कार्रवाई की मांग भी की गई हैं।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस मामले में सख्ती बरती और आदेश जारी किया। इंस्पेक्टर राकेश चौबे को यातायात मुख्यालय से निलंबित कर लाइन अटैच किया गया है, साथ ही उन पर आगे विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।