RAIPUR. गर्मियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। दोपहर में पारा पसीने निकालने के लिए काफी होने लगा है। इसके साथ ही लोगों के घरों में एयर कंडीशनर यानी एसी भी चलने शुरू हो गए हैं। वैसे तो एयर कंडीशनिंग वातावरण के लिए हानिकारक होती है, लेकिन गर्मियों में एक समय ऐसा भी आता है, जब इसके बिना आपको गर्मी से राहत नहीं मिल पाती है।
ऐसे समय में यह कमरे के अंदर की नमी को खींचकर बाहर निकालता है और यही नमी एयर कंडीशनर से निकलने वाले पानी के रूप में बाहर आती है। बहुत से लोग इस पानी को नाली में बहा देते हैं। मगर, आप चाहें तो इस पानी को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।यह गर्मियों में पानी की किल्लत से भी काफी हद तक राहत देगा। अगर इस पानी को सही तरीके से न बहाकर इस्तेमाल किया जाए तो आप अपने घर में काफी पानी बचा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस पानी को पौधों में लगा सकते हैं, जिससे पौधे हरे-भरे रहेंगे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
ऐसे में अगर आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका पानी निकाल देते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इस पानी का इस्तेमाल घर के कामों में कर सकते हैं और अपने घर में पानी की बचत कर सकते हैं। अब हम आपको इन ट्रिक्स के बारे में बताएंगे।इसके अलावा, आप एयर कंडीशनर से आने वाले पानी का उपयोग अपने कपड़े धोने के लिए कर सकते हैं, जिससे काफी पानी की बचत होती है।
आप एयर कंडीशनर से निकलने वाले पानी को एकत्र करके पेड़ों में डाल सकते हैं। यह पानी साफ है और पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता। इसके इस्तेमाल से आप पेड़ों में इस्तेमाल होने वाले पानी को बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप एयर कंडीशनर से निकलने वाले पानी का इस्तेमाल अपने निजी वाहनों को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। आप इस पानी को पूरे हफ्ते जमा करें और हफ्ते में एक बार अपने वाहन को धो सकते हैं।
इंवर्टर की बैटरी में डालने के लिए डिस्टिल्ड वॉटर की जरूरत होती है। एसी से निकलने वाला पानी इन बैटरियों में भी डाला जा सकता है। यह डिस्टिल्ड वॉटर की ही क्वालिटी का होता है।