Belagavi.कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भारत को कांग्रेस दोबारा दुर्बल करने का काम कर रही है. देश को पहले मुगलों ने दुर्बल किया था. कांग्रेस आज की नई मुगल है. अगर देश में राम मंदिर बनता है तो उन्हें आपत्ति होती है. क्या आप मुगल के बच्चे हैं? उन्होंने कहा कि कभी दिल्ली के शासक मंदिरों को तोड़ने की बात करते थे, लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी के राज में मंदिरों के निर्माण की बात कर रहा हूं. यह है नया भारत है.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस एवं कम्युनिस्टों ने दिखाया कि भारत का इतिहास औरंगजेब, बाबर और शाहजहां के बारे में था, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि भारत का इतिहास उनके बारे में नहीं था, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद के बारे में था.
असम के मुख्यमंत्रीने आगे कहा कि बांग्लादेश से लोग असम में आकर हमारी संस्कृति और सभ्यता पर खतरा पैदा करते हैं. इस पर मुझसे सवाल पूछा गया कि आपने अपने राज्य में 600 मदरसे बंद कर दिए तो मैंने कहा कि मेरा इरादा सभी मदरसों को बंद करने का है, क्योंकि हमें मदरसे नहीं स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय की जरूरत है.