DURG. दुर्ग के वार्ड 38 मील पारा वार्ड में उल्टी-दस्त के प्रकरण मिलने की सूचना मिल रही है। यहां सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं और मितानिनों के कॉर्डिनेटर के माध्यम से जानकारी मिली। दुर्ग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जेपी.मेश्राम के निर्देश अनुसार जिला नोडल अधिकारी डॉ.सीबीएस.बंजारे और जिला एपिडेमोलॉजिस्ट रितीका सोनवानी द्वारा संक्रमित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। पीड़ित लोगों से स्वास्थ्य संबंधी बारीकी से जानकारी ली गई। साथ ही उन्हें बुखार, उल्टी-दस्त, दस्त होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार करा और स्वास्थ्य लाभ लेने कहा गया |
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उल्टी-दस्त से संबंधित प्रचार-प्रसार कर अवगत कराया जा रहा है कि उबाल कर पानी पीए। ORS घोल का सेवन करें। ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ का सेवन करें। पीड़ित मरीज को पौष्टिक आहार दें। भरपूर नींद लें। शरीर को क्रियाशील रखें। ठंडी हवा दें और शुद्ध पेयजल ज्यादा से ज्यादा लदिया जाना चाहिए। आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें।

इसके लिए नगरीय निकाय की नालियों की साफ-सफाई और मलेरिया विभाग को छिड़काव किए जाने और स्वच्छ पेयजल के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से लगातार कॉर्डिनेट किया जा रहा है। मितानिन और संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है एवं पीड़ित व्यक्ति घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रमुख रूप से बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और उल्टी दस्त की शिकायतें मिलती है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित इलाकों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है।






































