NEW DELHI. एसयूवी के मामले में भारतीय बाजार में इस समय टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) सभी कंपनियों की कारों को गजब की टक्कर दे रही है। बिक्री में के मामले में भी यह क्रेटा से आगे है। मजेदार बात ये है कि नेक्सॉन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.35 रुपये तक जाती है।
भारत में महंगी कार या एसयूवी खरीदने वालों के लिए ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम एक जरूरी सेफ्टी फीचर्स बन गया है। ज्यादातार लोग इस फीचर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। ADAS के अंदर कई तरह मॉडर्न और नए जमाने के सेफ्टी तकनीक मिलती है, जिनसे हादसे की आशंका भी कम हो जाती है। भारत में अब तक सिर्फ कुछ ही महंगी गाड़ियों में ये फीचर्स देखने को मिलते था, जिसमें महिंद्रा की XUV700 एक है।
कुछ दिनों पहले लॉन्च हुई MG Astor सबसे सस्ती ADAS से लैस कार थी, जिसकी कीमत 16.9 लाख रुपये से शुरू है। हाल ही में लॉन्च हुई नई होंडा सिटी के साथ भी ADAS जैसे फीचर्स मिल रहे हैं, जिसकी कीमत 12.37 लाख रुपये है। अब सबसे बड़ी भारतीय कार कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Tata Nexon में ADAS फीचर्स देने जा रही है। वर्तमान में एसयूवी की कीमत सिर्फ 8 लाख रुपये से शुरू है।
इस लिहाज से टाटा नेक्सॉन ADAS के साथ आने वाली देश की सबसे सस्ती कार होगी। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति की ब्रेजा, विटारा (Brezza, Vitara) और हुंडई की वेन्यू, क्रेटा (Hyundai venue, Creta) और किया की सोनेट और सेल्टोस (Kia Sonet, Seltos) से है। माना जा रहा है कि नए फीचर्स के साथ नेक्सान के लॉन्च होते ही इन कारों कारों की बिक्री बुरा असर पड़ेगा, क्योंकि कीमत ज्यादा होने के बावजूद इन गाड़ियों में ADAS सेफ्टी नहीं है।
नेक्सॉन में मिलते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कमांड, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर, टॉप मॉडल में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये सेफ्टी फीचर्स बनाते हैं खास
टाटा नेक्सॉन को Global NCAP की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी भी मिली है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं।