रायपुर। फेसबुक (Facebook), वॉट्सएप (Whatsapp) के बाद अब जियो (Jio) का सर्वर डाउन हो गया है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में आज सुबह से नेटवर्क की समस्या आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर, बिलासपुर, भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों के करोड़ों ग्राहक परेशान हैं। दरअसल, यूजर्स न फोन कॉल कर पा रहे हैं, ना ही इंटरनेट चला पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी के मध्य प्रदेश से जुड़े सर्वर में तकनीकी परेशानी आई है, जिसे दूर करने की कोशिश की जा रही है। तब तक सेवाएं बाधित रह सकती हैं।
वहीं ट्विटर (Twitter) पर #JIODown ट्रेंड करने लगा है। अभी मध्य प्रदेश से बाहर कहीं नेटवर्क डाउन होने की सूचना नहीं है। दिल्ली में नेटवर्क में कोई समस्या नहीं बताई गई है। यूजर्स को पहले लगा कि व्हाट्सएप एक बार फिर डाउन हो गया है, लेकिन जल्द ही स्पष्ट हो गया कि समस्या जियो के नेटवर्क में है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही फेसबुक और व्हाट्सएप के सर्वर डाउन होने से हड़कंप मच गया था। तब भारत सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक को बंद कर दिया गया था, जबकि व्हाट्सएप सर्वर त्रुटि दिखा रहा था। उपयोगकर्ता लॉग इन करने, अपनी फ़ीड रीफ़्रेश करने या सीधे संदेश (डीएम) भेजने में असमर्थ थे। हालांकि जल्द ही सेवाएं बहाल कर दी गईं, लेकिन चंद मिनटों में कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया था।
TNS