
फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
BHILAI. छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले से धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की एक युवती ने मैट्रीमोनी साइट के जरिए दिल्ली के एक लड़के के साथ विवाह किया। लेकिन शादी के बाद युवक ने लड़की का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
युवक पीड़िता पर घर से रूपए लाने का दबाव बनाने लगा। साथ ही घर से पैसे नहीं लाने पर वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। युवती ने जब उसे पैसे नहीं दिए तो उसने सभी वीडियो और फोटो अपने रिश्तेदारों को भेज दिए।
मामला दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। यहां पीड़िता ने रविवार की रात शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि मॅट्रिमोनी साइट पर उसने एक दिल्ली के लड़के को पसंद किया था। इसके बाद उन दोनों ने शादी कर ली और दिल्ली में रहने लगे। कुछ दिनों बाद युवक लड़की की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही घर से रूपए लाने के लिए दबाव बनाने लगा।
जब युवती ने रूपए लाने में असमर्थता जताई तो युवक ने उसे रूपए लाने के लिए मायके भेज दिया। जब युवती ने पैसे नहीं दिए, तो उसने युति की बनाई हुई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो को लड़की के रिश्तेदारों और पहचान वालों के दिया। इसके बाद पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ भिलाई नगर थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपी की हो सकती है जल्द गिरफ़्तारी
भिलाई नगर थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग जैसे धाराओं में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी और उसे गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।