
फुल मनोरंजन और मुहब्बत में लबरेज, एक्शन और कॉमेडी से भरपूर छत्तीसगढ़ी फिल्म सुन-सुन मया के धुन का धांसू प्रमोशन शुरू हो गया है। तो तैयार हो जाए नेक्स्ट लेबल एंटरटेनमेंट के लिए।
BHILAI. दुनिया में कैंसर एक जानलेवा बीमारी के रूप में सामने आ रहा है। दुनिया के 20 प्रतिशत कैंसर मरीज भारत में हैं। प्रत्येक घंटे 150 से ज्यादा मौतें दुनिया में इसके वजह से हो रही हैं। ऐसे में कैंसर की रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। सुधीर एक्स-रे भिलाई के संचालक व वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुधीर शुक्ला ने विश्व कैंसर दिवस मानाने का उद्देश्य बताते हुए कैंसर के रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली है।
World Cancer Day : Awareness Rally in Bhilai
Dr. Sudhir Shukla
Sudhir X-Ray & Diagnostic, Bhilai#WorldCancerDay pic.twitter.com/8Zzhwecx8a— Tirandaj (@Tirandajnews) February 4, 2023
उन्होंने बताया की विश्व कैंसर दिवस की शुरुआत 04 फरवरी 2000 से कि गई थी। वैश्विक स्तर पर कैंसर के खिलाफ लोगों को प्रेरित करने के लिए Union For International Cancer Control (UICC) की स्थापना वर्ष 1993 में हुई थी। ये संगठन शोध रिपोर्ट और जागरूकता फैलाता है।
विश्व कैंसर दिवस मानाने का उद्देश्य कैंसर की संख्या में कमी लाना, मृत्यु दर कम करना, जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना, लोगों को शिक्षित करना, सरकारी व गैर सरकारी संगठनों को मोटीवेट करना, कैंसर की गलत धारणाओं को रोकना और सही जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके, इसका इंतजाम करना। इसके अलावा इसमें स्क्रीनिंग भी शामिल है ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों की प्रारंभिक अवस्था में जांच हो सके और उनका उपचार किया जा सके।
World Cancer Day
Dr. Sudhir Shukla
Sudhir X-Ray & Diagnostic, Bhilai
@drsudhirshukla @mayankchaturvedi #WorldCancerDay pic.twitter.com/dZvHNQX0P5— Tirandaj (@Tirandajnews) February 4, 2023
UICC ने इस वर्ष 5 चैलेंज दिए हैं जिसमें 5 किमी पोस्टर और बैनर के साथ रैली निकालना, 5 लोगों के अंदर कैंसर से लड़ने के लिए उम्मीद जगाना, 5 डॉलर कैंसर की रोकथाम के लिए दान करना जैसी बातें शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी लोग मिलकर इस जानलेवा बीमारी का सामना कर सकें और मरीजों को कम से कम दिक्कत हो, साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों का सफलतापूर्वक इलाज हो सके और वह पूर्णतः ठीक हो सकें।
इन सभी चैलेंज को स्वीकार करते हुए सुधीर एक्स-रे की ओर से आज 05 किलोमीटर रैली निकाल कर लोगों को कैंसर के खिलाफ लड़ने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही डॉ. सुधीर ने बताया की रोजाना लगभग 159 लोगों की मौत कैंसर के कारण होती है।