BHILAI. भिलाई इस्पात संयंत्र बीएसपी के नगर सेवा विभाग के इंफोर्स्मेंट यूनिट द्वारा आज सुबह सिविक सेंटर में स्थित मिराज सिनेमा और उसके बगल में संचालित लाइफ़फिटनेस जिम को सील कर दिया गया है। बताय जा रहा है कि मिराज सिनेमा के द्वारा बीएसपी को करोड़ों का भुगतान नहीं किया गया है। जिस ये कार्रवाई की गई है। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे।
मिली जानकारी के अनुसार मिराज सिनेमा प्रबंधन के द्वारा बीएसपी प्रबंधन को लगभग 06 करोड़ 92 लाख रूपए की राशि का भुगतान नहीं किया गया था। इस राशि के अलावा करीब 09 लाख रूपए का भुगतान भिलाई इस्पात संयंत्र को करना था। इस मामले को लेकर न्यायलय में प्रकरण विचाराधीन था। इसके बाद मिराज सिनेमा संपदा न्यायलय में भी केस हार चूका है। इसी भुगतान राशि को लेकर आज ये बड़ी कार्रवाई मिराज सिनेमा और लाइफ फिटनेस जिम के खिलाफ की गई है।
बीएसपी नगर सेवा विभाग के अंतर्गत तोड़-फोड़ विभाग के प्रभारी के.के. यादव ने बताया कि मिराज सिनेमा प्रबंधन का राजस्व करीब 06 करोड़ 92 लाख रूपए का बकाया था। जो उसे बीएसपी प्रबंधन को देना था। ये मामला न्यायालय में काफी समय से विचाराधीन था। इस मामले को लेकर मिराज सिनेमा प्रबंधन जिला न्यायलय से लेकर राज्य के संपदा न्यायलय तक जा चूका है। जिसके बाद प्रत्येक महीने मिराज सिनेमा के द्वारा बीएसपी प्रबंधन को 08 लाख 24 हजार रूपए देना था। जिस राशि को भी मिराज सिनेमा के द्वारा नहीं दिया जा रहा था। साथ ही मिराज सिनेमा को दी गई लीज भी ख़त्म हो चुकी थी।
इसके बाद न्यायलय के आदेशानुसार मजिस्ट्रेट और भारी मात्रा में पुलिस बल की उपस्थिति में बीएसपी नगर सेवा विभाग द्वारा मिराज सिनेमा और लाइफ फिटनेस जिम को सील किया गया है।