NEW DELHI. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया। इसके बाद सर्राफा बाजार में पंख लग गए हैं। सोने और चांदी के शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद जहां सोना रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसके दाम 57910 रुपये हो गए हैं। वहीं, चांदी भी 2.06 प्रतिशत उछलकर 7,1280 रुपये पर पहुंच गई। एमसीएक्स पर सोने के दाम 1.11 फीसद चढ़कर 58525 रुपये पर पहुंच गया है।
एमसीएक्स पर सोने और चांदी का यह भाव 5 अप्रैल और 3 मार्च का वायदा है। वहीं, बाजार के जानकारों का अनुमान है कि चांदी में अभी और भी तेजी आ सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि कच्चे सोने और प्लेटिनम बुलियन से बनी वस्तुओं पर शुल्क बढ़ा दिया गया है। इससे पहले अनरॉट गोल्ड और प्लेटिनम बार पर यह राजकोषीय शुल्क बढ़ाया गया था।
जानकारों और सराफा उद्योग से जुड़े कारोबारियों को बजट 2023 में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में कटौती की उम्मीद थी। मगर, इसके उलट ड्यूटी बढ़ा दी गई है। कीमती धातु क्षेत्र में सभी उत्पादों पर आयात शुल्क 4% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है और कृषि अवसंरचना और विकास उपकर (AIDC) को 2.5% से बढ़ाकर 4.35% कर दिया गया है, जिससे संचयी शुल्क 14.35% हो गया है।
इस कदम का नतीजा एमसीएक्स में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी के रूप में दिखाई दे रहा है। इसके अलावा सोने के दाम में अभी भी बढ़ोतरी का माहौल बनाता दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन सहित भू-राजनीतिक तनाव, बाजार में मंदी की संभावना, ईटीएफ में बढ़ता निवेश और केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की लगातार खरीदारी ये सभी कारक हैं, जिसकी वजह से सोने की कीमतों में पंख लग गए हैं। चांदी की बात करें तो यह 90,000 के स्तर तक जा सकती है।