BALRAMPUR. गणतंत्र दिवस देशभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां कूल 06 नक्सल प्रभावित रहे गांव में आजादी के बाद पहली बार ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसमें आरपीएफ, जिला बल, एसडीओपी समेत ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित यह क्षेत्र कुसमी सामरी इलाके के अंतर्गत आते हैं। बीते दिनों नक्सल गतिविधियों के चलते यहां राष्ट्रिय पर्व का आयोजन संभव नहीं हो पाता था। लेकिन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रिज़र्व फ़ोर्स और जिला बल की टीम ने इन गांव में जाकर ग्रामीणों के बीच राष्ट्रिय ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया। साथ ही ग्रामीणों में कंबल और अन्य सामग्री का वितरण किया।
यहां नक्सली गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले फहराते थे काला झंडा
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि सुरक्षाबलों के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के 06 अंदरूनी इलाकों में ध्वजारोहण किया गया है। यह इलाके बीते दिनों नक्सली दंश झेल रहे थे। गणतंत्र दिवस के ठीक 1 दिन पूर्व इन इलाकों में नक्सली काले झंडे फहराया करते थे।

उन्होंने बताया कि यह भारत की आजादी के बाद पहला मौका था जहां ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रगान गाया गया। वहीं अब यह क्षेत्र नक्सलियों के कब्जे से पूर्णतः बाहर है हमारे सुरक्षा बल लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं और निवासरत लोगों की सुरक्षा भी कर रहे हैं।





































