RAIPUR. छत्तीसगढ़ में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इंटरनेशनल मैच के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सूत्रों ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 19 जनवरी को रायपुर पहुंचेगी और 20 जनवरी को प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा। दोनों टीम नया रायपुर के होटल में रुकेंगी। खिलाड़ियों के सुरक्षा के लिए ग्राउंड में एक हजार पुलिस जवान तैनात रहेंगे। उनके आने-जाने का रूट तय कर लिया गया है। मैच के लिए भारी उत्साह को देखते हुए एक बार फिर टिकट्स की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।
इस एक दिवसीय मैच के दौरान कड़ी सुरक्षा रहेगी। एक हजार से ज्यादा जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। राजधानी के बाहर दूसरे शहरों से भी अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। मैच के लिए रायपुर IG शेख आरिफ को प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ एक DIG और चार SP रैंक के अधिकारी रहेंगे। स्टेडियम की तीन लेयर में कड़ी सुरक्षा रहेगी। शहर से लेकर स्टेडियम तक ट्रैफिक व्यवस्था सुगर बनाने के लिए तीन सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शन के लिए ट्रैफिक रूट तय कर दिया गया है। खिलाड़ियों के साथ अलग से फॉलो गाड़ियां रहेंगी। 19 तारीख से ही तैनाती शुरू हो जाएगी।
टिकटों को लेकर स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह ने बताया कि टिकट फिर से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। ये पेटीएम के जरिए बुक की जा सकेंगी। स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट काउंटर होगा मगर ये उनके लिए होगा जिन्हें ऑनलाइन बुकिंग के बाद टिकट कोरियर से प्राप्त न हो पाए, ऐसे लोग काउंटर से टिकट ले सकेंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है।