RAIGARH. शहर में शनिवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत होकर बोलेरो चला रहे युवक ने एक स्कूटी को ठोकर मार दी। इस हादसे में पुलिस विभाग में पदस्थ सफाई कर्मचारी के बेटे की मौत हो गई। जबकि उसके साथ लिफ्ट लेकर बैठे युवक की हालत गंभीर है, जिसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रायगढ़ के इंदिरा नगर मोहल्ले का है। यहां पुलिस विभाग में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत वीरू यादव अपने परिवार के साथ इंदिरा नगर में रहता है। उसका बड़ा बेटा जहां दिव्यांग है तो वहीं छोटा बेटा 25 वर्षीय खेम यादव किराना दुकान चलाता था। अभी खेम के विवाह की योजना थी, जिसके लिए लड़की देखी जा रही थी। लेकिन, इस घटना ने उनके घर के इकलौते चिराग यानी खेम को उनसे छीन लिया है।
दरअसल, खेम अपनी स्कूटी लेकर घर से निकला था और इंदिरा गांधी चौके पास एक युवक ने चांदमारी रोड जाने के लिए उससे लिफ्ट मांगी। वह उसे लेकर सिद्धि विनायक कॉलोनी के पास पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार बोलेरो आता दिखा। उसने सीधे खेम यादव की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खेम स्कूटी समेत सड़क किनारे नाली में जा गिरा। जबकि लिफ्ट लेने वाला युवक दूर जा छिटका। जैसे ही आसपास के लोगों को इसका पता चला, दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। खेम को गंभीर चोट आई थी, जिससे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक का गंभीर हालत में अभी उपचार किया जा रहा है।
सुनील इस्पात की थी गाड़ी, नशे में चूर था चालक
आपको बता दें कि जिस गाड़ी ने ठोकर मारी थी वह सुनील इस्पात की सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक- सीजी 13 एएन 8022 थी। वहीं उसका चालक नशे में धुत था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। बहरहाल चालक और घायल दूसरे युवक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी।