JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। जानकारी के अनुसार सुकमा-बीजापुर और तेलंगाना राज्य की सरहद इलाकों में सर्चिंग पर निकली टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग की। इस दौरान 6 जवानों की घायल होने की जानकारी मिली है। इस मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर हुए हैं। हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। इस मुठभेड़ के बारे में नक्सलियों ने भी कोई पर्चा या प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है।
सूत्रों के अनुसार, तेलंगाना, सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर भारी संख्या में माओवादी मौजूद थे। इसी सूचना के आधार पर दोनों राज्यों से सीआरपीएफ की कोबरा और ग्रेहाउंड फोर्स को मौके के लिए निकाला गया था। जवानों को आता देख एलेमगुंडा क्षेत्र में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई इस मुठभेड़ में 6 जवान घायल हो गए हैं। हालांकि सभी जवान खतरे से बाहर हैं।
चर्चा यह भी हेलीकॉप्टर पर फायरिंग हुई
इस मुठभेड़ की चर्चा के बीच यह भी बताया गया कि नक्सलियों ने हेलीकॉप्टर को घेरकर उस पर हमला किया, जिससे एक पायलट को गोली लगी है। साथ ही हेलीकॉप्टर को काफी क्षति पहुंचा है। चॉपर को सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित एलमागुंडा कैंप में उतारा गया है।घायल जवानों को लाने के लिए दूसरे हेलीकॉप्टर के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल सीआरपीएफ के अफसरों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
20 दिन पहले भी मुठभेड़
गौरतलब है कि इसके 20 दिन पहले छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में 2 माओवादियों को ढेर किया था, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ था। बताया गया था कि। दोनों राज्यों की पुलिस ने माओवादियों को घेर रखा था। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी खबर सामने आई थी। पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के शव और रायफल बरामद किए थे।
CRPF द्वारा यह पत्र जारी करना बताया जा रहा है