RAIPUR. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद बुलडोजर काफी ट्रेंडिंग में रहा है। इसे लेकर लोगों को भी खास उत्सुकता रहती है। इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो बुलडोजर के प्रति लोगों की दीवानगी को एक नए ही रंग दे सकता है। साइकिल, बाइक और कार से तो आपने लोगों को कई बार स्टंट करते हुए देखा होगा। मगर, इस वीडियो में आप बुलडोजर से स्टंट करते हुए देख सकते हैं।

इस आश्चर्यजनक वीडियो में एक बुलडोजर चालक जैसा स्टंट करता है, उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपने ऐसे स्टंट पहले फिल्मों में ही देखे होंगे। वीडियो में एक बुलडोजर को एक कार को रास्ता देने के लिए हवा में लटके हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के किनारे जहां बुलडोजर खड़ा होकर खुदाई कर रहा है वहां कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। इसी बीच सड़क के किनारे से एक कार आती दिखाई देती है, जिसे सड़क पार करनी थी। मगर, उसी दौरान खुदाई कर रहा बुलडोजर ऐसा करतब दिखाता है कि कार का मालिक भी चौंक जाता है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कार को बैक करने पर बुलडोजर मशीन के कुछ हिस्से को जमीन पर टिकाकर गाड़ी की बॉडी को कई फीट ऊपर उठा देता था, जिसके नीचे से गाड़ी के निकलने की जगह बन जाती है। जगह खाली होते ही कार चालक ने बुलडोजर के नीचे से कार को खींच लिया। यह नजारा देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। साथ ही कैप्शन में ‘खतरों के खिलाड़ी’ लिखा गया है। इस वीडियो को अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने खूब मजे लिए। वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर तरह-तरह के फनी रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा नहीं करना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आ गया खतरों का असली खिलाड़ी’।





































