BHILAI. जिझौतिया ब्राह्मण समाज अब समाज की महिलाओं और युवाओं को आगे लाने पर काम करेगा। रविवार को संपन्न समाज के पारिवारिक और नव वर्ष मिलन समारोह से इसकी शुरुआत भी कर दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि से लेकर विशिष्ट अतिथि तक मंच पर महिलाएं ही दिखाई दीं। इस मौके पर समाज के लोगों के आपसी सहयोग की भी बात की गई।
जिझौतिया ब्राह्मण समाज भिलाई-दुर्ग का पारिवारिक मिलन समारोह नेहरू नगर स्थित सियान सदन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की खास बात ये रही कि इसमें महिलाओं को तवज्जो दी गई। मुख्य अतिथि के रूप में स्वर्णिमा गुरु मंच पर उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में निशा शर्मा, कमला पटेरिया, राजलक्ष्मी तिवारी, किरण रावत, अर्चना पाठक, संतोष रिछारिया को मंच पर जगह दी गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज के विकास में नवीनता लाने पर चर्चा की। महिलाओं के साथ ही युवाओं को दायित्व सौंपने पर चर्चा की। इसके अलावा समाज के लोगों के आपसी सहयोग पर भी विचार किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना और मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। समाज के 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संगठन का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बीपी.तिवारी, बीएम.रावत, रमेश चतुर्वेदी, विजय शर्मा, पीके तिवारी, अनुराग पाठक, राजेश तिवारी, दीपक नायक, अनिल कुमार दुबे, प्रशांत पटेरिया का सक्रिय सहयोग रहा।




































