NEW DELHI. कोरोना काल के बाद से ही वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे के किराए में मिलने वाली छूट बंद कर दी गई थी। इसे अभी तक दोबारा शुरू नहीं किया गया है। हालांकि, बार-बार वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट दिए जाने की मांग उठती रही है। मगर, लगता नहीं है कि अब रेलवे दोबारा इस लाभ को वरिष्ठ नागरिकों को देने के मूड में है।
रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सीनियर सिटीजंस के लिए रेलवे कंसेशन फिर से बहाल करने की मांग पर मार्च 2023 के बाद विचार किया जाएगा। तब तक चालू वित्तीय वर्ष की पूरी फाइनेंसियल कंडीशन भी रेलवे मंत्रालय के सामने होगी।
दरअसल, रेलवे को पिछले साल अप्रैल से दिसंबर तक की तीन तिमाहियों में 16 फीसदी का सुधार देखने को मिला। रेलवे के राजस्व में सुधार के बाद वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना टिकट से छूट देने की मांग उठ रही है। इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे पहले ही किराया पर 55 फीसदी सब्सिडी पहले ही दी जा रही है।
कोरोना के पहले मिलती थी इतनी छूट
बताते चलें कि रेलवे की ओर से मार्च 2020 से पहले वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट दी जाती थी। रेलवे की ओर से 58 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को किराए पर 50 फीसदी की छूट दी जाती थी। इसी तरह 60 साल से अधिक उम्र के पुरुषों को सभी क्लास में रेल सफर करने के लिए 40 फीसदी छूट मिलती थी।
ये है रेलवे की रिपोर्ट
वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तीन तिमाहियों में रेलवे ने यात्री श्रेणी से रिकॉर्ड 48,913 करोड़ रुपए की कमाई की। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि एक अप्रैल से 31 दिसंबर, 2022 के दौरान अतिरिक्त यात्री खंड में यात्रियों की संख्या 56.05 मिलियन के मुकाबले 59.61 मिलियन रही। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है।
4.01 करोड़ टिकट बुक हुए
एक अप्रैल से 31 दिसंबर तक अनारक्षित यात्री खंड में कुल चार करोड़ एक लाख 97 हजार की बुकिंग हुई। यह संख्या पिछले साल बुक किए गए टिकटों की तुलना में 137 प्रतिशत अधिक है। इस खंड ने पिछले वर्ष के 2,169 करोड़ रुपये की तुलना में 381 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10,430 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 9 महीनों में माल ढुलाई से पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कमाई हुई है। एक साल पहले के आंकड़ों के आधार पर इस सेगमेंट में 8 फीसदी का सुधार हुआ है।
concession in railway fare, Corona Pandemic, current financial year, exemption to senior citizens, financial condition railways, Indian Railways, railway minister ashwin vaishnav, Railway Ministry, reinstatement of railway concession for senior citizens, भारतीय रेलवे, रेलमंत्री अश्विन वैष्णव, वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट