RAIPUR. छत्तीसगढ़ में फिर महंगाई बढ़ रही है। केवल चार महीने में दूसरी बार प्रदेश में बिजली का रेट बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है। असल में राज्य पावर कंपनी ने वेरिएबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (VCA) चार्ज बढ़ा दिया गया है। इससे दिसंबर और जनवरी का बिजली बिल प्रति यूनिट 0.49 रुपए (49 पैसे) महंगा होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के 55 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को पिछले चार महीने में दूसरी बार बिजली बिल महंगे होने की मार झेलना पड़ेगा।
बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार पॉवर प्लांट्स में बिजली उत्पादन के लिए मुख्य ईंधन कोयला और तेल का रेट बाजार मूल्य के अनुरूप घटता-बढ़ता रहता है। साथ ही VCA चार्ज में हाफ रेट बिजली योजना का लाभ भी मिलता रहेगा।
गौरतलब है कि बिजली कंपनी अभी तक उपभोक्ताओं से 0.61 रुपए प्रति यूनिट की दर से VCA चार्ज करता रहा है। अब जनवरी में दिसंबर का आने वाले बिल में इसे बढ़ाकर 1.10 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगा। मतलब यूजर्स के बिजली बिल में 0.49 रुपए प्रति यूनिट का अतिरिक्त भार पड़ने जा रहा है। इससे पहले बिजली कंपनी ने बीते सितंबर महीने में भी VCA चार्ज 0.23 रुपए प्रति यूनिट की दर से इजाफा कर दिया था। इस तरह देखा जाए तो चार महीने में बिजली 0.72 रुपए प्रति यूनिट महंगा हो चुका है।
– इसलिए बढ़ा रेट
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि बीते अगस्त और सितंबर के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ने जो बिजली खरीदी की है, उसकी लागत नियामक आयोग से अनुमोदित दर की तुलना में पांच सौ 49 करोड़ रुपए अधिक है। इस बढ़ोत्तरी के कारण वर्तमान दिसंबर महीने और आगामी जनवरी के दरमयान लागू वेरिएबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (VCA) चार्ज में 49 पैसे की बढ़ोत्तरी की जा रही है।
– सितंबर में बढ़ा था रेट
बिजली विभाग ने इस साल सितंबर में भी 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली का रेट बढ़ाया था। असल में राज्य सरकार की कंपनी NTPC से बिजली क्रय कर रही है। इस बिजली के बदले में सरकार को इस वक्त 40 फीसदी ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है।
Chhattisgarh News, Chhattisgarh State Power Distribution Company, CSEB Chhattisgarh, electricity rate increased for the second time in four months in Chhattisgarh, electricity rates increased in Chhattisgarh, how many electricity consumers are there in Chhattisgarh, how much electricity rate increased in Chhattisgarh, Inflation increased in Chhattisgarh, NTPC Chhattisgarh, Power Company Chhattisgarh, Raipur News