BHILAI. स्पोर्ट्स हब भिलाई में पॉवर लिफ्टर्स का जमावडा लगा हुआ है। यहां देश भर के पॉवर लिफ्टर्स आए हुए है। इसमें कई नेशनल और इंटरनेशनल लिफ्टर्स भी है। साथ ही पॉवर लिफ्टिंग के ऑफिशियल्स और छत्तीसगढ़ के लिफ्टर्स भी जुटे हुए है।
भारतीय पॉवर लिफ्टिंग महासंघ और छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ, दुर्ग जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन और भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के सहयोग से छत्तीसगढ़ में सीनियर नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप की मेजबान भिलाई को 11 साल बाद मिली है। भिलाई के सेक्टर-1 स्थित नेहरू सांस्कृतिक भवन में 28 से 31 दिसंबर तक देश भर के लिफ्टर्स दमखम दिखाएंगे।
भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। इस दौरान बतौर अतिथि महापौर भिलाई महापौर नीरज पाल, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ के संरक्षक तुलसी सोनी, महासचिव कृष्णा साहू, दुर्ग जिला पॉवर लिफ्टिंग संघ के सचिव नशकर टंडन, छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग संघ की कोषाध्यक्ष ऊषा अनिलजीत, वीरेंद्र सतपथी, अर्जुन अवॉर्डी संजीवन भास्करन, ओलंपियन राजेंद्र प्रसाद, पूरन सिंह, भारतीय पॉवर लिफ्टिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष सतीश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद साहू, डॉ.हर्षवर्धन, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह सहित विभिन्न राज्य से आए पॉवर लिफ्टिंग के दिग्गज और कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
– जुटे करीब 400 खिलाड़ी और ऑफिशियल्स
छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कृष्णा साहू ने बताया कि 48वीं पुरुष और 40वीं महिला सीनियर नेशनल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ नेहरू सांस्कृतिक भवन में आज किया गया। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में देश भर के 27 राज्य के करीब दो सौ 75 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने बताया कई इंटरनेशनल प्लेयर्स भी आए है। साथ ही कई ऐसे प्लेयर भी आए है जो पहले नेशनल चैंपियनशिप में अपने-अपने स्टेट को रिप्रजेंट कर चुके है। वहीं मेजबान छत्तीसगढ़ की 24 सदस्यीय टीम प्रतिनिधित्व कर रही है।
– वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बनेगी टीम
पदाधिकारी कृष्णा साहू ने बताया कि 11 साल बाद इंडिया टीम भिलाई में बनेगी। उन्होंने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इंडिया टीम का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में रशिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप होगी, जिसमें हिस्सा लेने वाली इंडियन टीम भिलाई में ही प्रदर्शन के आधार पर चयनित की जाएगी।
– इस वर्ग से हुई शुरुआत
नेशनल चैंपियनशिप की शुरुआत 59 किलोग्राम वजन वर्ग से किया गया। इसमें महाराष्ट्र के देवेंद्र यादव ने 667.5 किलो उठाकर पहले स्थान पर रहे। इंडियन रेलवे के पी.सुरेश ने 665 किलोग्राम उठाकर द्वितीय रहे। महाराष्ट्र के ही प्रशांत डुमने ने 605 किलो उठाकर तीसरा स्थान पाया। वहीं आज शाम में महिला वर्ग के 47 किलो और 52 कलो वजन वर्ग समूह में स्पर्धा होगी।
Arjuna Awardee, Bhilai Steel Plant Power Lifting Club, BSP Bhilai, Chhattisgarh Power Lifting Association, Durg District Power Lifting Association, Indian Power Lifting Federation, Indian Power Lifting Team, National Power Lifting Championship being held in Bhilai, Nehru Cultural House Bhilai, Power lifting, Sports City Bhilai, World Power Lifting Association