TIRANDAJ.COM . बीएसएफ ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के पदों पर भर्ती निकाली है। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बीएसएफ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 तय की गई है।

कुल पदों की संख्या
यहां कुल 20 पदों पर भर्ती होनी हैं। इनमें एससी वर्ग के कुल 04 सीट हैं, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 03 सीट हैं, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 02 सीट हैं, जबकि अनारक्षित वर्ग के लिए कुल 11 सीटों पर भर्ती होगी।

यह होगी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकरण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना अनिवार्य है।

इतनी होगी आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 23 वर्ष से अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा 05 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

इतनी होगी सैलरी
इन पदों के लिए चयनित होने पर उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-10 पर प्रतिमाह 56,100 से 1,77,500 रूपए सैलरी के तौर पर मिलेगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों को 47.2 रुपये भुगतान करना होगा।






































