DURG. देश की कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में भाजपा कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विशाल आम सभा का आयोजन रिसाली के शीतला माता मंदिर के प्रांगण में किया गया। बीजेपी नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस कार्यक्रम में बीजेपी के तेज तरार वक्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ,हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन भूपेंद्रर सवन्नी उपस्थित रहे।
कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने सभ को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश में चारों ओर अराजकता का माहौल है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह विधानसभा क्षेत्र एवं दुर्ग जिले में महादेव ऐप का मास्टरमाइंड बैठकर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवकों को अपराध की दुनिया में ढकेल रहे हैं। जहां आवास योजना हिंदुस्तान में लगभग सभी राज्यों में अपने पूर्ण स्वरूप में है तो हमारे छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार की छोटी मानसिकता के कारण आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । दीगर प्रांत के लोग अपराध करने के लिए छत्तीसगढ़ में आते है। इसका जीता जागता उदाहरण मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पाटन में सोना व्यापारी की हुई हत्या है। आज इस मंच के माध्यम से सभा में उपस्थित युवा शक्ति और वरिष्ठ जनों से आह्वान करता हूं कि इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप सभी तैयार हो जाए।
पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में हर तरफ भ्रष्टाचार का माहौल है। प्रदेश के बड़े अफसर, उद्योगपति और कांग्रेस के नेता मिलकर प्रदेश की जनता को लूट रहे हैं। गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधि रिमोट कंट्रोल से चलने वाले हैं। सड़कों पर मवेशी चल रहे हैं और सरकार कहती है कि गौठान पर इनके संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।
हाउसिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने कहा की प्रदेश कांग्रेस नीत सरकार विकास के नाम पर ऐसे कोई भी कार्य गिना दें जिसे हम मील का पत्थर मान ले। प्रदेश सरकार नाकामी छुपाने के लिए सिर्फ और सिर्फ घोषणा करती है। अपराधी बेफिक्र होकर छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में अपराध को अंजाम दे रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़कों का पैच वर्क तक नहीं हो पा रहा है। इन्होंने गरीबों के राशन के 3000 करोड़ के चावल तक खा लिए।