MATHURA. मथुरा में दवा की दुकान चलाने वाले प्रेमवीर सिंह की तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी इंसानियत को लेकर प्रशंसा कर रहे हैं। हो भी क्यों न, आखिर पद्म पुरस्कार विजेता मेदांता लिवर ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ। अरविंदर सिंह सोइन ने उसकी कहानी शेयर करते हुए खुद उन्हें मथुरा का रियल हीरो जो करार दिया है।
डॉ. अरविंद ने कहा कि प्रेमवीर ने समय पर ट्रेन में दवाएं पहुंचाकर न सिर्फ एक मरीज की जान बचाई। बल्कि इस काम के बदले दिए जाने वाले अतिरिक्त पैसों को भी बड़ी विनम्रता से लेने से इनकार कर दिया। इस घटना का डॉक्टर अरविंद के दिल पर गहरा असर पड़ा है।
आधे घंटे में ट्रेन की बोगी तक दवा लाए प्रेमवीर
नवंबर के आखिरी सप्ताह में डॉक्टर अरविंदर सिंह सोइन अमेरिका से आए अपने दोस्त के साथ रणथंभौर जा रहे थे। इस दौरान दोस्त के 25 साल बेटे की तबीयत बिगड़ गई थी। अगला स्टॉप आधे घंटे की दूरी पर मथुरा था, जहां दो मिनट के लिए ट्रेन रुकने वाली थी।
डॉक्टर अरविंद ने गूगल पर मथुरा की कुछ दवा की दुकानों को सर्च कर उनके मालिकों से संपर्क किया। इसी दौरान उनकी बात प्रेमवीर सिंह से हुई, तो उन्होंने कहा कि वह दवा लेकर ट्रेन में पहुंच जाएंगे। हालांकि, डॉक्टर अरविंद को इस पर संदेह था कि प्रेमवीर समय पर दवाइयां ला पाएंगे।
(1/4) Meet Prem, Mathura’s hero:
We were en route to Ranthambore by train early morning & friend fell sick
Were not carrying meds, so I Googled Pharmacies close to our next stop from Delhi at Mathura
Called a few to check if they could drop medicines off at the station… pic.twitter.com/UQPdY3R7My
— Dr. Arvinder Singh Soin (@ArvinderSoin) December 11, 2022
डॉक्टर अरविंद उस वक्त खुश हो गए, जब उन्होंने देखा कि मथुरा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही प्रेमवीर भागते हुए उनकी बोगी की तरफ आ रहे हैं। दवा लेने के बाद उसके पैसे दिए और प्रेमवीर को वहां तक आने के लिए पेट्रोल और उनकी मदद के लिए डॉक्टर अरविंद ने कुछ एक्स्ट्रा पैसे ऑफर किए।
प्रेमवीर ने बड़ी विनम्रता से कहा कि मैं इसे नहीं ले सकता। उम्मीद करता हूं कि आपका दोस्त जल्दी ठीक हो जाए। वहीं, इस मामले में प्रेमवीर सिंह का कहना है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं समय पर पहुंच सका और एक यात्री की मदद कर सका।
इस घटना से प्रभावित होकर डॉक्टर अरविंद ने ट्विटर पर घटना को शेयर करते हुए प्रेमवीर की फोटो भी डाली। उन्होंने लिखा, “जिस तरह से प्रेमवीर ट्रेन में हम लोगों तक दवा पहुंचाने के लिए दौड़े, हम एक ही बात कह सकते हैं। भारत जैसी कोई जगह नहीं, भारतीय होने का एहसास बिल्कुल अलग है।’
chairman of Medanta Liver Transplant Institute, Dr. Arvinder Singh Soin, Mathura News, medicine delivered in moving train, Medicine delivered to sick man, pharmacy shop owner became superhero, real hero of Mathura, tirandaj news, चलती ट्रेन में पहुंचाई दवा, चेयरमैन डॉ. अरविंदर सिंह सोइन, तीरंदाज न्यूज, प्रेमवीर सिंह, मथुरा का सुपर हीरो, मेदांता लिवर ट्रांसप्लांट इंस्टीट्यूट