RAIPUR. प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में राजधानी रायपुर से एक दिल को झकझोर देने वाला नया मामला सामने आया है। यहां सड्डू स्थित बीएसयूपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से आठ साल की बच्ची का शव मंगलवार देर रात बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि बच्ची 7 दिनों से लापता थी, जिसका शव घर से 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में मिला है। बच्ची का शव कपड़े और थर्माकोल से लिपटा दीवार के सहारे टिका मिला है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामला राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना अंतर्गत सड्डू एचआईजी कॉलोनी का है। यहां एचआईजी कॉलोनी के रहवासियों के मुताबिक़ पिछले दो दिनों से दीवार के पास तेज बदबू आ रही थी। इसकी सूचना मंगलवार देर रात पुलिस को दी गई। जब मौके पर पुलिस ने पहुंचकर देखा तो पुलिस के होश उड़ गए। उस शव की पहचान 07 दिनों से लापता हुई 08 साल की नाबालिग के रूप में की गई।
आशंका जताई जा रही है कि जिस दिन बच्ची लापता हुई उसी दिन उसे मौत के घात उतार दिया गया था। इसके बाद उसे बाकायदा कपड़े और थर्माकोल लपेटकर शव को झाड़ियों में छिपाया गया था। पिछले साथ दिनों से पुलिस इस बच्ची को ढूंढ रही थी।
विधानसभा थाना पुलिस ने बताया कि बच्ची की मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल बच्ची के पिता से पूछताछ की जा रही है। बच्ची की मां को बेटी की मौत की खबर मिलते ही तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच जारी है।