TIRANDAJ.COM . स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे SBI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत 9 दिसंबर 2022 से हो चुकी है, तो वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2022 तय की गई है।

यहां कुल 54 एससीओ के पदों पर भर्ती होनी है। वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास की डिग्री और किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।

इतनी होगी आयु सीमा
इन पदों में आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष तक होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रूपए का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क हैं।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।



































