BHILAI. भिलाई के खुर्सीपार क्षेत्र में शहर का पहला ऐसा तालाब होगा, जहां रंगीन मछलियां भी होगी। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के पहल से खुर्सीपार स्थित बाबा बालकनाथ सरोवर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। तालाब को सेक्टर-5 के शहीद पार्क से भी आकर्षक और भव्य रूप में विकसित किया जाएगा।

यह तालाब खुर्सीपार क्षेत्र का ‘हार्ट ऑफ द ओशन’ होगा। सिर्फ यही नहीं इस तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां म्यूजिक फाउंटेन से लेकर पार्क, लाइटिंग सभी तरह की सुविधा विकसित की जाएगी। सिर्फ यही नहीं इस तालाब को पूरी तरह से साफ करके यहां साफ पानी भरा जाएगा और रंगीन मछलियां आकर्षित करने डाली जाएगी। यह सिर्फ खुर्सीपार ही नहीं बल्कि पूरे शहर का पहला और एकमात्र ऐसा तालाब होगा, जिसकी सुंदरता लोगों को आकर्षित करेगी।

शनिवार को इस सौंदर्यीकरण विकास कार्य का भूमिपूजन का आयोजन आज किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल, भिलाई नगर निगम के लोककर्म प्रभारी एकांश बंछोर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी पटेल, डीकाम राजू, पार्षद सुजाता आदि मौजूद रहे। वार्ड के नागरिकों ने बाबा बालकनाथ मंदिर सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक देवेंद्र यादव का आभार जताया। अब पहले जैसा खुर्सीपार नहीं रहा आज के खुर्सीपार में खेल मैदान से लेकर गार्डन ओपन जीम, साफ-सुथरी सडकों की सर्वसुविधा है।
– दो चरणों में होगा तैयार
खुर्सीपार स्थिति बाबा बालकनाथ मंदिर से लगे हुए इस सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य दो चरणों में 27 लाख की लागत से किया जाएगा। पहले चरण में सफाई करते हुए तालाब का गंदा पानी निकालकर दलदली मिट्टी निकाली जाएगी। तालाब पूरा साफ करने के साथ ही तालाब के घाटो को बनाया जाएगा। इसके बाद चारों ओर गार्डनिंग की जाएगी। दूसरे चरण में आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। म्यूजिकल फाउंटेन भी लगया जाएगा। इसके अलावा जब तालाब पूरा साफ हो जाएगा तो यहां रंगीन मछलियां डाली जाएगी।







































