JASHPUR. जिले के मनोरा थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा के दौरान पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। इस घटना में 12 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। इस आर्केस्ट्रा का आयोजन जशपुर विधायक विनय भगत के पिता रामदेव भगत की स्मृति में किया जा रहा था।

मामला जशपुर जिले के मनोरा थाना क्षेत्र के घाघरा गांव का है। गांववालों ने जशपुर विधायक विनय भगत के पिता स्वर्गीय रामदेव भगत की स्मृति में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया था। इसमें गांववालों के साथ ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। अतिथियों की मंच पर उपस्थिति के बीच कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। वहीं बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को देखते हुए उनके व अतिथियों के वाहनों को रखने के लिए बाकायदा पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में गाड़ियों को कतार में रखा गया था। तभी अचानक गाड़ियों के बीच आग नजर आई और धुआं फैलने लगा। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया और आसपास की अन्य गाड़ियों को चपेट में लेने लगी। लोगों ने दूसरी गाड़ियों को अलग करने की कोशिश की लेकिन आग इतना फैल चुकी थी कि ये संभव नहीं हो पाया।

आनन— फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। कुछ देर में दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग को बुझाना शुरू किया। लेकिन, इस बीच करीब एक दर्जन गाड़ियां बुरी तरह जल चुकी थीं। कुछ देर में आग को काबू में कर लिया गया। इस अफरातफरी के माहौल के बीच कार्यक्रम के आयोजन को बंद किया गया। मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई। इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए आसपास पुआल जलाया गया था, हो सकता है उससे ही आग गाड़ियों तक पहुंच गई होगी। हालांकि यह स्पष्ट तो नहीं है, कुछ और कारण भी हो सकता है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। बहरहाल इसकी जांच की जा रही है। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि या किसी को चोट नहीं लगी।







































