DURG. प्रदेशभर में दुष्कर्म के मामले काफ़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच दुर्ग से ऐसा ही एक दुष्कर्म का नया मामला सामने आया है। यहां एक एमबीबीएस के छात्र ने युवती को पहले तो शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर शादी करने से मना कर दिया।
मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत स्मृतिनगर थाना क्षेत्र का है। यहां शीतला पारा दुर्ग निवासी प्रियंक श्रीवास्तव ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर पहले तो शारीरिक संबंध बनाता रहा इसके बाद अब शादी करने से मना कर दिया। दरअसल युवक और युवती दोनों ही एमबीबीएस के छात्र हैं। दोनों का काफी समय से प्रेमप्रसंग था। इस बीच जब युवती ने युवक से शादी की बात की तब युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने परेशान होकर युवक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया की युवक-युवती दोनों ही एमबीबीएस के छात्र हैं। आरोपी युवक और पीड़ित युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग था। शादी की बात करने पर युवक ने शादी से साफ इंकार कर दिया। शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8