RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बेराजेगारों के लिए गुड न्यूज है। बरोजगार को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। इस बार एक साथ 46 हजार छह सौ 16 पदों पर भर्ती की जा रही है। पदों की संख्या अधिक होने के कारण युवाओं की सुविधा के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।
इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में कंपनियों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवाओं से इंटरव्यू लेंगे। एक बार आवेदन करने के बाद युवाओं को किसी और जिले में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जॉब देने के लिए जिलों में कैंप लगेगा, जो जिस जिले का होगा उसे अपने जिले के कैंप में आना होगा। रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र की ओर से राज्य के शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगारों को जॉब देने के लिए कौशल विकास प्राधिकरण के अंतर्गत ये मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में इंटरेस्टेड युवा छह दिसंबर तक गूगल लिंक shorturl.at/cqZ28 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा QR Code से भी आवेदक शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी डिटेल भेज सकते हैं। इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94069-22469 और रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
रोजगार कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अभी प्लेसमेंट कैंप में पदों की संख्या ज्यादा रहती है, लेकिन आवेदकों की संख्या कम। अधिकतर जगहों पर युवा आवेदन तो कर देते हैं, लेकिन कैंप में शामिल नहीं होते हैं। इसलिए इस बार कैंप में शामिल होने से पहले ऑनलाइन फॉर्म जमा करवा लिए जा रहे है। ताकि जिलेवार आवेदकों की संख्या रह पाए। पदों और युवाओं की संख्या क्लियर होने के बाद रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसके सूचना अलग से जारी होगी।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी
अधिकारियों ने बताया कि बैंकिंग एंड फाइनेंस, IT, हेल्थ, टूरिजम, लॉजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, अपेरल, रिटेल एवं सिक्यूरिटी जैसे सेक्टर शामिल हैं। इन सेक्टरों के पदों में दसवीं, बारहवीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, GDA, होटल मैनेजमेंट, ITI, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, BE और बीटेक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। इन पदों पर नौकरी देने के लिए नामी कंपनियों ने खाली पदों की जानकारी भी विभाग को भेज दी है। इनमें छत्तीसगढ़ समेत देश की नामचीन कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों का छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के दूसरे राज्यों व उनसे शहरों में दफ्तर और उद्योग है।