TIRANDAJ.COM . सोशल मीडिया में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होते ही रहता है। आप इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि कब क्या वायरल हो जाये। ऐसे में अभी सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्कूल में पढ़ने वाले दो स्टूडेंट्स अपने क्लास में टीचर्स के सामने खड़े होकर ‘औरत चालीसा’ गा रहे हैं। इस चालीसा के माध्यम से वह औरतों के व्यवहार को प्रदर्शित करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया में इन दिनों स्कूल के दो बच्चों का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चे अपने क्लास में खड़े होकर टीचर्स और अपने सहपाठियों के सामने ‘औरत चालीसा’ गा रहे हैं। जिसमें वह औरतों के व्यवहार को चालीसा के माध्यम से प्रदर्शित कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों द्वारा गाये चालीसा को सुनकर स्वयं कक्षा में उपस्थित महिला टीचर भी मुस्कुरा रही हैं।
सुनियेगा पेश है ‘श्री औरत चालीसा’…😂https://t.co/8oG8nr0luK pic.twitter.com/RrbaJxfs6M
— Prakash Raj (Parody) (@KhadedaHobe) November 29, 2022

लोग दे रहे हैं अलग-अलग प्रतिक्रिया
इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। इन बच्चों को कमेंट्स में बधाई देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा है कि बधाई हो बेटा आज तुमने औरतों की सच्चाई बता दी, तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए लिख रहे हैं कि इतनी छोटी उम्र में बच्चों को यह किसने सिखाया है, यह औरतों का अपमान है। अलग-अलग लोगों की इस वीडियो में भले ही अलग-अलग प्रतिक्रिया जरुर हो पर सच तो ये है, इस चालीसा की वजह से ये बच्चे काफी सुर्ख़ियों मे हैं।


































