BILASPUR. शराब दुकान हटाने के लिए आपने आज तक विरोध प्रदर्शन तो बहुत देखे होंगे, लेकिन बिलासपुर में एक युवक शराब दूकान हटाने की मांग को लेकर इस कदर अड़ चूका है कि वह अपनी चिता बनाकर पिछले 4 दिनों से भख हड़ताल पर बैठा हुआ है। उसका कहना है कि दो दिसंबर तक या तो शराब दूकान हटा दिया जाए। या फिर इसकी चिता को प्रशासन आग लगा दे।

मामला बिलासपुर जिले के बंधवापारा शराब दुकान पास की है। संजय नाम का युवक इस शराब दुकान को हटाने की मांग लगातार जिला प्रशासन से कर रहा है। क्योंकि दुकान के समीप ही एक स्कूल है। इस आंदोलन में मोहल्ले के लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल है। दरअसल सरकंडा क्षेत्र के अरविंद नगर बंधवापारा में शराब दुकान संचालित हो रही है। शराब दुकान से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्कूल और रिहायशी इलाका मौजूद है।

आंदोलन कर रहे लोगों का कहना है कि शराब दुकान होने के कारण चखना के दुकान लगते हैं। जिसके चलते शराबी और शरारती तत्वों की वहां भीड़ लगती है। इसके कारण वहां आए दिन अपराध बढ़ते ही जा रहा है। इसलिए शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर अनोखे अंदाज में चिता में लेटकर हड़ताल कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी संजय के द्वारा नेहरू चौक पर शराब बंदी के लिए धरना दिया गया था। जिसका अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

मोहल्ले के लोगों ने पहले भी किया प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मोहल्ले के लोगों ने शराब दूकान हटाने की मांग कलेक्टर के जनदर्शन में लेकर पहुंचे थे। जहां उन्होंने देर रात अवैध रूप से शराब बेचे जाने का वीडियो तक दिखाया था। लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



































