TIRANDAJ.COM . 10th और 12th बोर्ड एग्जाम नजदीक आते जा रहा है। ऐसे में एग्जाम के दिनों में बच्चों के मन में एक सामान्य सवाल रहता है कि बोर्ड एग्जाम का आंसर शीट कैसे लिखें? बच्चे पुरे साल बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते हैं। कई बार बच्चों की पूरी तैयारी के बाद भी उन्हें उतने नंबर नहीं मिल पाते हैं, जिसके वह हक़दार होते हैं। इसका एकमात्र कारण एग्जाम में आंसर सही से न लिखना होता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जिसके मदद से आपकी आंसर शीट अट्रैक्टिव भी लगेगी और आपको पूरे नंबर भी मिलेंगे।

परीक्षा में केवल प्रश्न संख्या ही लिखें
एग्जाम शुरू होते ही बच्चे उत्तर लिखने के बजाय प्रश्न लिखने में अपना समय व्यर्थ करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो हम आज आपको बता दें कि परीक्षा में प्रश्न लिखने का कोई लाभ नहीं है। आप ऐसा करके केवल अपना समय बर्बाद करते हैं।
अगर आपके प्रश्नपत्र में 20 प्रश्न हैं तो सीधा प्रश्न क्रमांक डाल कर उत्तर लिखना शुरू कर दें। जैसे उत्तर क्र० 01, उत्तर क्र० 02 आदि। इसके अलावा किसी प्रश्न के आगे भाग या अनुभाग है तो प्रश्न संख्या के साथ उसका अनुभाग संख्या भी लिखें। जैसे प्रश्न उत्तर 1(क)

स्कैच पेन का प्रयोग करें
बच्चे जब परीक्षा देने जाते हैं तो वह अपने साथ बस बॉल पेन और कुछ खास जरुरी चीजें ही लेकर जाते हैं। लेकिन अगर आप स्कैच पेन ले जाते और इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप उत्तर लंबे होने पर शीर्षक (Title) या उपशीर्षक (Subtitle) को आकर्षक बना सकते हैं। आपके ऐसा करने से उत्तर लिखने का तरीका प्रभावित हो जाता है। परीक्षक को हैडिंग्स ढूंढने में तकलीफ भी नहीं होती है।
Headings अंडरलाइन करना न भूले
अक्सर बच्चे पूरा उत्तर तो लिखते हैं, मगर Headings को अंडरलाइन करना भूल जाते हैं। दरअसल उत्तरों में कुछ ऐसे बिन्दु होते हैं, जो ध्यान देने योग्य होते हैं। उन्हें अंडरलाइन करना जरूरी होता है। आपके ऐसा करने से परीक्षक को पेपर चेक करने में आसानी हो जाती है। जिससे आपको अधिक अंक मिलने की संभावना होती है। इसके अलावा उत्तर ख़त्म होने पर कुछ लाइन छोड़ना न भूले और उत्तर खत्म होने पर पूरी शीट पर लाइन जरूर खींचे।

सुंदर और स्पष्ट लिखावट
परीक्षा में सुंदर लिखावट अहम् भूमिका निभाती है। आपकी अच्छी लिखावट का असर परीक्षक पर पड़ता है। क्योंकि जितनी साफ लिखावट होगी परीक्षक को उत्तर पड़ने और समझने में उतनी ही आसानी होगी। परीक्षक अपने समय की बचत देख और आपकी अच्छी लिखाई देखकर आपको अंक देने में जरा भी संकोच नहीं करेगा।
एग्जाम में चित्रो की भूमिका
कई बार परीक्षा में ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसका उत्तर हमें चित्रों के माध्यम से समझना पड़ता है। अगर आप अपने उत्तर को चित्रों के माध्यम से समझते हैं तो परीक्षक को उत्तर समझने में आसानी होती है। गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल आदि विषय में चित्र बनना जरूरी हैं। साथ ही अपने उत्तर को flow chart के जरिए समझाने का प्रयास करें


































