KORBA. शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला अपने तीन बच्चों को लेकर थाने पहुंची और बताया कि चारों ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया है। वे माचिस जला पाते इससे पहले ही पुलिस वालों ने मुश्किल से उन्हें छुड़ाया और फिर उनकी परेशानी को पूछा। पता चला कि वे पुलिस विभाग के असहयोग से ही परेशान हैं। मगर, दहशत में आए पुलिस वालों ने अबकी बार उन्हें निराश नहीं किया और सीधे उनके घर पहुंच गए। अब आगे की जांच की जा रही है।
अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए कोतवाली थाने पहुंची महिला राजश्री प्रजापति नई बस्ती के संजय नगर, वार्ड-11 में रहती है। महिला के मुताबिक, यहां वह अपने पिता के मकान में अपने तीन बच्चों के साथ रहकर जीवनोपार्जन करतीं है। उसका पति कमाने के लिए बाहर गया हुआ है।
परेशानी यह है कि उसका भाई उसे अपने पिता की संपत्ति से बेदखल करना चाहता है। इसी बात को लेकर वह आए दिन महिला और उसके बच्चों से विवाद करता है और इनके मारपीट भी करता है। इसमें उसका भतीजा करमचंद प्रजापति भी बराबर साथ देता है, जिससे उनका जीना मुश्लिक हो गया है।
महिला का कहना है कि पिता की संपत्ति पर उसका भी हक है, जिसके कारण वह यहां रहती है। प्रतिदिन झगड़ा होने से मोहल्ले भर में तमाशा बन जाता है, मगर उसके भाई और भतीजों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसकी शिकायत वे थाने में बार-बार कर चुकीं है, मगर यहां भी कोई सुनवाई नहीं होती। इसी बात से दुखी होकर उसने अपने बच्चों संग खुदकुशी करने के लिए थाने पहुंची थी। पुलिस ने उसकी बात सुनी और फिर सभी को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके घर पहुंचे।
पुलिस ने समझाया
पुलिस की टीम ने घर के पास जाकर भी महिला को समझाया वह दोबारा ऐसा न करे और साथ ही मोहल्ले में पता चला कि उनका मामला न्यायालय में भी चल रहा है तो आश्वासन दिया कि न्यायालय में भी उसका पक्ष मजबूत रहेगा तो फैसला उसके पक्ष में आएगा। महिला को पुलिस ने समझाया कि उसपर तीन-तीन बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी है, इसलिए सूझबूझ से काम ले। इसके बाद महिला मान गई।
Chhattisgarh Crime News, Chhattisgarh News, Daughters also have full right in father's property, Korba Crime News, korba news, the woman reached the police station, tirandaj news, tirandaj.com, troubled by her brother, woman pours petrol on three children in Korba, Woman reached police station by pouring petrol on herself and three children Woman pours petrol on herself in Korba