KANKER. भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी का संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। उसके प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर जहां कांग्रेसियों ने 15 वर्षीय किशोरी से दुराचार और उसे देह व्यापार में धकेलने के मामले में आरोप लगाया है, वहीं अब इसी मामले में उसके साथ शामिल रहने की बात सामने आने पर एक आरक्षक केशव सिन्हा को रायपुर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से कर दिया है। साफ है कि देर सबेर इसकी आंच ब्रह्मानंद तक भी आएगी, जिससे बीजेपी दिग्गजों के माथे की पेशानी बढ़ गई है।
मामला साल 2019 का बताया जा रहा है। अब तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक झारखंड की रहने वाली 15 वर्षीय एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था और उसे देह व्यापार में धकेलने की बात भी कही जा रही है। इसमें वर्तमान में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम और रायपुर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ कांस्टेबल केशव सिन्हा का नाम सामने आया। इन्हीं गंभीर धाराओं के तहत कांस्टेबल केशव सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज है। जब ये जानकारी सामने आई तो रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उसे निलंबित कर दिया है।
वहीं निलंबन की जानकारी होते ही आरक्षक गिरफ्तारी के डर से रायपुर के अमलीडीह स्थित पुलिस कॉलोनी के अपने मकान से गायब हो गया है। मामले में जो अपराध दर्ज किया गया है, उसमें एक महिला का भी नाम होने की बात कही जा रही है। दरअसल, झारखंड से नाबालिग को रायपुर लाने और देह व्यापार में धकेलने की पूरी वारदात को इन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था। तब वह महिला बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड के इसी PL-5 नंबर के मकान में रहा करती थी। उसे भी अब फरार बताया जा रहा है।







इन धाराओं के तहत दर्ज है अपराध
































