
Tirandaj.com सर्दियों का मौसम चेहरे से नमी चुरा लेता है। इसकी वजह से त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इसका खास ख्याल रखें। चेहरे में रूखापन आते ही लोग त्वचा को साफ और सुंदर दिखाने के लिए बाजार में मिलने वाले कई तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं।
मगर, कई बार केमिकल युक्त इन प्रोडक्ट्स से न तो बेहतर नतीजे मिलते हैं और न ही त्वचा पर ज्यादा असर दिखता है। इसके साथ ही बाजार के उत्पाद हमारी त्वचा पर विपरीत प्रभाव डालते हैं। लिहाजा, इस बार हम आपको ऐसा हमेशा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा की रंगत निखार देगा।
इसके लिए आपको गुलाब के फूलों की जरूरत होगी, जिसका बनाया गया स्क्रब आपकी त्वचा से गंदगी को दूर करेगा और अच्छी चमक भी देगा। … तो देर किस बात की है, आइए जानते हैं गुलाब स्क्रब को बनने का तरीका।
सामग्री
गुलाब – 1 (सूखा हुआ)
पाउडर चीनी 1 छोटा चम्मच
शहद – 2 छोटे चम्मच
गुलाब जल – 3 छोटे चम्मच
पानी – 1 छोटा चम्मच
प्रक्रिया
सबसे पहले सूखे गुलाब की पंखुड़ियों को पीस लें। अब एक बाउल में पिसा हुआ गुलाब, पिसी हुई चीनी, शहद, गुलाब जल और पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस स्क्रब से अपने चेहरे को अच्छे से रगड़ें और फिर इसे 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा धो लें। देखिए कि आपका चेहरा कैसे खिल उठेगा।
आंखों के नीचे के काले घेरे भी होंगे खत्म
गुलाब जल हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह हमारी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है, पिंपल्स को कम करता है, सूजन को कम करता है, झुर्रियों को कम करता है। इसके साथ ही आंखों के नीचे के काले घेरों को भी कम करता है। अगर आप रोज रात को सोने से पहले गुलाब जल चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे त्वचा में एक नई चमक आती है।



































