RAIPUR. सिंघरौर कुर्मी परिवार के युवाओं ने एक नई पहल करते हुए व्हाट्सप्प का एक ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप से समाज के युवाओं जोड़ कर गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग भी की जा रही है। ग्रुप से जुड़े युवाओं द्वारा समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बहुत से काम भी किय जा रहे हैं। ग्रुप से जुड़े लोगों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने की भी शुरुआत की है। इस व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बता दें, वृक्षारोपण नवयुवक परिवार स्व. ललित वर्मा की विशेष पहल थी। युवाओं द्वारा अभियान चलाकर बरसात के मौसम में वृक्षारोपण किया गया था। इस अभियान के माध्यम से 700 पौधों का रायपुर परिक्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही सिंघरौर कुर्मी परिवार द्वारा समाज की जनगनणा करके पुस्तक विमोचन भी किया गया। समाज पदाधिकारियों और नवयुवक के सहयोग से समाज की बैठक के साथ-साथ 12वीं के मेधावी छात्रों का भी सम्मान भी किया गया।
युवाओं ने समाज के जरूरतमंद लोगों तक रक्तदान करने के शुरुआत भी की हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग सभी सिंघरौर कुर्मी परिवार से समाज के जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया जा रहा है। इसी क्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के रविशंकर वर्मा, खिलेन्द्र वर्मा, योगेश्वर प्रसाद वर्मा, टुकेश वर्मा, योगेश वर्मा, संदीप वर्मा, नागेश वर्मा एवं अन्य सहयोगी साथी अरूण यादव का योगदान रहा है।
गौरतलब है कि इस पहल में अब तक छत्तीसगढ़ से लगभग 900 युवा जुड़ चुके हैं। वहीं मोहप्रकाश वर्मा यूट्यूब चैनल के माध्यम से इन नवयुवकों द्वारा किए गए कार्यों को प्रसारित के साथ-साथ युवाओं को जगरूक भी किया जा रहा है। बेमेतरा, रायपुर और धरसीवा सिमगा क्षेत्र के युवाओं में सामाजिक कार्यों के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। युवाओं द्वारा समाज में बदलाव के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।
अब तक इस ग्रुप में दुर्गेश वर्मा कंतेली, हनुमंत सिंह वर्मा राजकुडी, हित्तू सिंह वर्मा लोलेसरा, जनक वर्मा कुसमी, जीवन वर्मा करचुवा, केवल वर्मा, करचुवा किशन वर्मा जिया, मनोज वर्मा बहेरा, ओम वर्मा बहेरा, संदीप वर्मा डुंडा, संजय वर्मा पदुमसरा, सोनू वर्मा ओटेबंध, सुरेश वर्मा करचुवा के साथियों ने अपना विशेष योगदान दिया है। और धरसीवा सिमगा क्षेत्र से ग्राम-चौरेंगा के विरेन्द्र कुमार वर्मा, आदित्य वर्मा, अभिलाष वर्मा, दीपक वर्मा, दीनदयाल वर्मा, महेश वर्मा, विक्रान्त वर्मा, शेखर वर्मा, संजय वर्मा, तुषार वर्मा ग्राम-भेरवा, गुरेन्द्र वर्मा ग्राम-चौरेंगा, भानु वर्मा, ग्राम दामाखेड़ा, योगेश्वर वर्मा, ग्राम-भेरवा, सन्जू वर्मा ग्राम-दामाखेड़ा, धरम वर्मा, ग्राम-कुंरा, दीनु वर्मा, ग्राम-खैरघट, देव वर्मा ग्राम-दामाखेड़ा, दुखु वर्मा ग्राम-पीपरभठ्ठा, नरेश वर्मा ग्राम चौरेंगा, राजेश वर्मा ग्राम-चौरेंगा, विनोद वर्मा, डोमेन्द्र वर्मा, ग्राम-चौरेंगा, हितेश वर्मा ग्राम-भैसमुड़ा, टुमन लाल वर्मा ग्राम-दामाखेड़ा, लीलाधर वर्मा ग्राम-भेरवा, प्रिंस वर्मा ग्राम-दामाखेड़ा, संजय वर्मा ग्राम-दामाखेड़ा, पोषण वर्मा ग्राम-हाड़ाहुली, राघवेन्द्र वर्मा ग्राम चौरेंगा, दुर्गेश वर्मा ग्राम-पण्डरभठ्ठा, कुबेर वर्मा ग्राम-हाड़ाहुली, नरेन्द्र वर्मा ग्राम-पण्डरभठ्ठा, विकाश वर्मा, बिरगांव, दिग्विजय सिंह वर्मा ग्राम-चौरेंगा, श्रवण वर्मा ग्राम दामाखेड़ा, वीरेंद्र वर्मा, निखिल वर्मा, आर्यन वर्मा ग्राम चौरेंगा का सहयोग रहा।



































